तुम्हारे अंदर सबसे प्यारी
बात क्या है...शायद तुम्हें पता होगी, लेकिन फिर भी साधारण से शब्दों में मैं
तुम्हें वही बात बता रहा हूं... नाक पर गुस्सा और आंखों में आंसू... यही बात है जो
तुम्हें सबसे प्यारा बनाती है... ना तुम्हारी नाक पर गुस्सा टिकता है ना आंखों में
आंसू...जितनी तेजी से तुम्हारा गुस्सा तुम्हारे दिमाग पर शैतान की तरह हावी हो
जाता है.. उससे कहीं ज्यादा तेजी से तुम्हारा दिल पिघलने लगता है...बिल्कुल उस
बर्फ की चट्टान की तरह जिस पर प्यार के भावों की गर्मी डाल दी जाए तो उसे पानी
होने में देर नहीं लगती.... यूं तो मैं भी इमोशनल हूं... लेकिन तुम भी.... तो रो
पड़ती हो...अचानक ही... आंखों में पानी आ जाता है...बिल्कुल सैलाब की तरह... बहुत
हद तक रोकना चाहती हो.. पर नहीं रोक पाती....कुछ और भी कहना है जो उस दिन नहीं
कहा.... कहते हैं संवेदनशीलता इंसान की कमजोरी होती... है.... लेकिन ये सच नहीं
है... संवेदनशील इंसान बहुत कुछ जीत जाता
है... अक्सर तो बहुत सारे दिल...... इनमें एक मेरा भी है.... मुझे पता है तुम्हें
ये बात बेहद पसंद है कि कोई तुम्हें प्यार से देखे... ...और जब कोई प्यार से देखता
है एकटक... तो तुम लजा जाती हो.....कोई बहुत मॉडर्न होने और बोल्ड होने का दावा
करे और उसके बाद भी उसके अंदर वही शर्म हो....जिसकी ख्वाहिश ना जाने कितने लड़कों
को होती हो.... तो फिर क्या कहने... तुम्हारे साथ भी कुछ ऐसा ही है.... बोल्ड और
सैक्सी होने का दावा करने के बावजूद.... तुम वही हो जिसकी ख्वाहिश हम जैसे लड़कों
को होती है.... लम्बे वक्त तक बारिश में भीगना... घंटों को खुद को आइने के सामने
निहारना... आंखों में काजल लगाना... बारिश से भीगे पत्तों की सरसराहट को महसूस करना...
पहाड़ और पानी को निहारना... बिल्कुल उसी तरह से जैसे उस पानी की झील और तुम्हारे
अस्तित्व में कोई गहरा संबंध है.... तुम्हें इंडियन ड्रेसेज भी पसंद हैं... और
सेक्सी लुक वाली छोटी ड्रेसेज.... तुम दोनों में प्यारी लगती हो... ये तुम्हें पता
है..... इसीलिए तो तुमने खुद को किसी एक तरीके में नहीं ढाला है..... तुम एक नही हो जो सिर्फ वहना जानती है... सिकुड़ना, छोटा होना... और बदलना जिसे पसंद नहीं......
Comments
Post a Comment