आसान नहीं है तुम्हें उदास देखना.. रुठना और रूठे रहना


तुम्हारे प्यार में पड़ना और तुम्हें ख्वाब बना लेना आसान है..

आसान है तुम्हें देखना और बस देखते रहना लगातार...

तुम्हारी... मुस्कुराहट.. आहट......खुसफुसाहट.......को महसूस करना आसान है

आसान है तुम्हें प्यार करना और बस प्यार करना

आसान नहीं है..तुमसे लड़ना... झगड़ना....वादों से मुकरना........

आसान नहीं है..बातों में.तुम्हारा जिक्र न करना...

आसान नहीं है तुम्हें उदास देखना.. रुठना और रूठे रहना

Comments