तुम्हें कार्टून फिल्में पसंद हैं...मुझे नहीं...
मुझे हॉलीवुड की उन
फिल्मों में मजा आता है जिसे तुम देखना भी पसंद न करो..
तुम साउथ की फिल्में
देख लेती हो... पर मैं कोशिश करता हूं
तुम्हें चाइनीज पसंद
है पर मैं उसे हर रोज नहीं खा सकता...
साउथ इंडियन फूड
दोनों को पसंद है... वो साउथ की तरह खूबसूरत है इसलिए...
नॉर्थ इंडियन मेरा
फेवरेट फूड है और तुम उसे खा ही लेती हो...
तुम्हें राइस पसंद
हैं पर मुझे नहीं.... तुम्हारे लिए मैं भी उन्हें खा ही लेता हूं...
कपड़ों के मामलों
में भी हमारी पसंद एकदम अलग...बिल्कुल...
कुछ भी एक सा नहीं
है हमारे बीच.. पर हम साथ हैं... और उसकी वजह बेहद खूबसूरत है.... मुझे तुम पसंद
हो........................
Comments
Post a Comment