देखो ये ख्वाब है क्या, हाथों में हाथ है क्या


देखो ये ख्वाब है क्या 

हाथों में हाथ है क्या

आंखों में थोड़ी नमी है

पूछो वो उदास है क्या 

धूप आई नहीं यहां अभी

मौसम वहां खराब है क्या

मन अब लग नहीं रहा यहां

वो कहीं आस-पास है क्या







Comments