Posts

अच्छा लगता है बीमार पड़ना... बीमारी में तुम्हारा करीब रहना

मैं हमेशा लिखता रहूं और तुम मेरी कहानियां पढ़ती रहो..

आसान नहीं है तुम्हें उदास देखना.. रुठना और रूठे रहना

भावों से बंधे ये शब्द मेरे... बहती नावों से हैं...

कीबोर्ड पर दौड़ती उंगलियां बड़ी सेक्युलर होती हैं

मुझे तुम पसंद हो..........

तुम एक नोबेल जैसी हो

तुम उलझी हो मुझमें रेशम के धागे के जैसी....

किसी का ख्वाब बन जाने का सुख बड़ा हसीन होता है

मेरा हर दिन तुम्हारी बाहों से निकल कर तुम्हारी बाहों में घुसना ही तो है

तुम गायब हो गई अचानक ही बिना बताए.....

जज्बातों की रेत पर तुम्हारे पांव के निशान

मधुशाला